राजेश कुमार रमण की रिपोर्ट
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत लक्षमिनिया पंचायत के नाद्धि में गैस सिलेंडर के फटने से चारों ओर अफरा तफरी मच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक छत की ढ़लईया हो रहा था जहां कुछ मजदूर लोग काम कर रहे थे और कुछ लोग खाना बनाने में जुटे हुए थे उसी दौरान गैस सिलेंडर अचानक फट गया और छत को भी उड़आ दिया । धमाका काफी तेज था हालांकि अभी किसी जान माल की छती का कोई खबर नहीं है।