देश और राज्य की तेजी से बढ़ रही है विकास- नीतीश





मुख्यमंत्री के सभा को लेकर चौसा पुलिस छावनी में हुई तब्दील


इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा

हम न्याय के साथ विकास करते आ रहे है।स्वास्थ्य बिजली पुल, पुलिया,शिक्षा आदि क्षेत्र में काफी काम किया है।उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को चौसा के जनता हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में जदयू  सांसद प्रत्याशी दिनेश चंद्र याद के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते कहीं।उन्होनो कहा कि आज बिहार के हर क्षेत्र  विकास की बयार बह रही है।गरीबो के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है।हर जाति के लोगो आगे बढ़ने के आरक्षण लागू की गई है।उन्होंने मेरे पिताजी स्वतंत्रता सेनानी थे आज तक मैने परिवार की चिंता नहीं कि हमको चिंता रहती पूरे बिहार की उन्होंने कहा कि पूरा  बिहार मेरे परिवार का सदस्य है।नीतीश कुमार ने बिजली की मधेपुरा जिले में बिजली की समस्या की स्थायी निदान के लिये पांच नया पावर सब स्टेशन,एक नया ग्रिड उपकेंद्र का निर्माण किया ।उन्होंने कहा शिक्षा व्यवस्था अच्छे बनाये के लिये उनकी सरकार आने पर जिले के 170  ग्राम पंचायत में अब तक 150 हाई स्कूल प्लस टू तक बन अन्य शेष कार्य जारी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि उनके सरकार में विजय घाट पर पक्की पुल निर्माण और सड़क निर्माण कर क्षेत्र की विकास करने की बात कही है।आपदा के समय त्वरित सरकार की खजाने से पीड़ितो की सहायता करने की बात पहले दर्जे में रखने की बात कहीं है।उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के तहत 2020 तक हर घर मे नल का जल के साथ पक्की सड़क एवं नाले की निर्माण पहुचाने के बाबजूद जितने सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल एवं कुँए है उसकी  देखरेख एवं  मरम्मती की कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की कनेक्शन एवं शौचालय निर्माण पूरा कर लिया गया।उन्होनो कहा राजनीतिक तंज कसते  हुये हर घर मे बिजली कनेक्शन चला गया तो लोगो को लालटेन ओर डिबरी की आवश्यकता
खत्म हो गई।

जाति मजहव नहीं, तेरह वर्षों से अपने कार्यों के अधिकार वोट मांगने आया हूँ-नीतीश

     मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे जाति मजहव के नाम पर नहीं बल्कि अपने तरह वर्षो के कार्यों की अधिकार लेने आया हूँ। ऊन्होने काम के आधार पर वोट मांगने आया है। मंगलवार को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के चौसा स्थित जनता उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव, के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सीएम ने कहा कि राज में न्याय के साथ विकास हो रहा है, हमारी सरकार मैं गरीब-गुरबे से लेकर निरक्षर महिलाओं तक को साक्षर बनाया गया। विपक्षी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि 15 वर्षो तक चलने वाली पति पत्नी के सरकार ने अपने वोट की समीकरण वाले मतदाताओं के हित मैं काम नहीं किया है। लेकिन बिहार की सत्ता बदलते ही तीन महीने के भीतर कानून का राज स्थापित हो गया । स्कूलों की हालात सुधरते हुए तीन लाख शिक्षकों का नियोजन किया गया। कुछ लोग  सत्ता को हासिल कर धन कमाना चाहते है। लेकिन उन्होंने कहा कि 13 वर्षो के कार्यकाल में महिलाओं की मांग पर बिहार मे शराबबंदी कानून लागू कर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दे कर उन्हें शसक्त बनाने का काम किया गया है,सीएम ने जदयू प्रत्यशी दिनेशचन्द्र को जिताने की अपील की।वहीं सांसद प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने कहा लोगो से अपने पक्ष में वोट डालने की समर्थन लोगो से आशीर्वाद मंगा।वहीं पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सूबे के सरकार ने कलासन में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कालेज सहित क्षेत्र की विकास की कई योजनाएं की संचालित की गई है।वहीं विधान परिषद के सदस्य ललन सर्राफ,विधायक निरंजन मेहता
आलोक राज ,प्रदेश महासचिव, खेल प्रकोष्ठ अमर सिंह, प्रदेश सचिव  जिलाध्यक्ष, जलश्रमिक प्रकोष्ठ बिनोद कांबली आदि ने संबोधित किया ।प्रखड जदयू अध्यक्ष रेणु देवी अध्यक्षता एवं जदयू जिला महासचिव मनोज प्रसाद के संचालन में मौके पर मुख्य रूप से स्वेत कमल उर्फ बौआ यादव,आलोक सिंह,सूर्य कुमार पटवे,भाजपा अध्यक्ष सुबोध सिंह, लोजपा अध्यक्ष मनौवर हुसैन, संतोष साह,चन्देश्वरी साह, पप्पू शर्मा,अबुसलेह सिद्दकी, प्रो शिव कुमार यादव,जयप्रकाश यादव,कुंदन बंटी आदि ने  संबोधित किया।