मैट्रिक पास छात्रो को 12 वीं में नामंकन करने की अंतिम तिथि 11 मई है।

राज जयसवाल की रिर्पोट सीवान

बिहार एवं सीवान जिले के मैट्रिक पास छात्रो को 12 वी मे आनलाइन  नामंकन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई निर्धारित की गई है ।
इस बार सीवान के तकरीबन 35 हजार मैट्रिक में हुए सफल छात्र छात्रा इंटर मे नामंकन करा सकेगे ।छात्रो को कोई समस्या हो इसके लिए बिहार बोर्ड ने वेबसाइट बनाकर आनलाइन आवेदन लेने की तैयारी शुरु कर दी है इस पुरे सिस्टम को ओएफएएसएस ( आनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फाँर स्टुडेंटस )है आवेदन करने के  लिए मैट्रिक पास छात्र एवं छात्रा किसी भी बसुदा केन्द्र , डीआरसी , साइबर कैफे और अपने कंप्युटर सिस्टम बोर्ड का वेबसाइट खोलकर कर सकते है ।सत्र 2019 -21 के लिए  छात्रो को नामंकन के लिए अपने पसंद के कालेजो के नाम आप्शन के रुप मे चुनकर भरना होगा इसेके अतिरिक्त छात्र उसी कालेज मे अपना आवेदन आनलाइन के माध्यम से कर सकते है जिसमे उनके संकाय (कला ) विज्ञान एवं वणिज्य संकाय मे इंटरमीडीएट के विषयो की पढ़ाई होती होगी ।