जहरीले सांप काटने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत



इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा


चौसा में जहरीली सांप काटने से एक बच्ची की ईलाज के दौरान मौत हो गयी है।सर्फ़ डंस की घटना प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान पश्चमी पंचायत के वार्ड 11 में सोमवार को घटी है।हालांकि सर्फ़ डंस की घटना कुछ देर बाद पीएचसी में उनकी ईलाज के दौरान मौत हुई है।पीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश रंजन ने बताया कि सर्फ़ डंस की घटना के कुछ समय बीत जाने पर अस्पताल में गंभीर हालत में बच्ची की भर्ती कराया गया था।हालांकि डॉक्टर ने सर्फ़ काटने की सुई दी गई ।मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी।पीएचसी में भर्ती मृतक के पिता विपिन सिंह ने बताया कि उनके  13 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी को उनके ही घर में जलावन लेने के दौरान सोमवार को एक जहरीले सांप ने बच्ची को डंस कर घायल कर दिया था।आनन फानन में पीड़िता के पिता एवं उनके गांव के परिजन की मदद से इलाज के लिये भर्ती कराया गया था।