मधेपुरा से मुकेश कुमार
जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित बररबा गांव में रात करीब नौ बजे बाइक की ठोकर से सायकिल सवार शब्जी बिक्रेता व्यापारी घायल हो गया। घायल शब्जी व्यापारी का इलाज सदर अस्पताल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया कि शंकरपुर कलहुआ निवासी मो डोमी बुधवार की रात शंकरपुर हाट से शब्जी बेचकर अपने घर जा रहे थे। बररवा गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने सायकिल सवार शब्जी व्यापारी को जोड़दार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इधर सायकिल सवार मो डोमी को स्थानीय लोगों ने उठाकर शंकरपुर पीएचसी में भर्ती कराया।जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में मो डोमी का इलाज चल रहा है। जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।