बिहार बोर्ड इंटर मे नामंकन के लिए 27 से भरे जाएगें फार्म


  राज जयसवाल की रिर्पोट

बिहार बोर्ड बिधालय परीक्षा समिति कि और से इंटर मे सत्र 2019 -21 मे नामंकन के लिए आँनलाइन फैसलिटेशन सिस्टम फाँर स्टुडेंट (ओएफएसएस) के माध्यम से आवेदन 27 अप्रैल से लिऐ जाऐगें ।छात्र 11 मई से तक अपना आनलाइन कर सकते है ।अंक मे बदलाव के कि स्थिती मे छात्र 28 मई तक अपना बदलाव कर सकते है ।इसके माध्यम से राज्य के 3319 शिक्षण संस्थानो मे नामंकन के आवेदन किया जा सकता है बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि केन्द्रीय / राज्य बोर्ड द्रारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा मे उर्तीण सभी छात्र इंटर मे नामंकन के लिए छात्र WWW.OfSSbihar. in पर जाकर काँमन अप्लीकेशन फाँर्म एवं काँमन प्रोस्पेक्टस को डाउनलोड कर पढ़े ।इसमे आवेदन की भरने की पुरी जानकारी दी गई है बोर्ड ने स्पष्ट किया कि सभी इंटरमिडिएट स्ंस्थानो मे नामंकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से ही आनलाइन आवेदन स्वीकार कीए जाएगें ।किसी भी स्थिती मे आफलाइन मे आवेदन स्वीकार नही होगें ।आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को 10 फीसद का आरक्षण का प्रावधा किया गया जो इंटरमिडिएट स्कुलो मे लाभ मिलेगा, आर्थिक रुप से कमजोर छात्रो जो अनुसुचीत जनजाती ,अनुसुचित जाति,अंत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लिए किए आरक्षण प्रावधानो से अच्छांदित है ।ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ही इमेल आइडी मान्य होगी ।छात्रो को विकल्प बदलने का मौका नही मिलेगा ,छात्र ओएफएसएस से आनलाइन करते समय विभ्भिन संस्थानो का विकल्प सावधानी पुर्वक चुने एक बार चुनने के बाद नामंकन प्रकिया के दौरान बदला नही जा सकता है छात्र कालेज के विकल्प के रुप कम से कम पाँच और अधिकतम 20 संस्थानो का चयन कर सकते है इसके लिए भुगतान के रुप मे 300 रुपये चुकाने होगें । छात्र वसुधा केन्द्र या जिला निबंधन सह परार्मश केन्द्र से भी भर सकेगे आवेदन ।हम आपको बता दे कि छात्र छात्राऐ इंटर मे नामंकन के लिए आनलाइन आवेदन करते समय 2018 के कटआँफ को देख सकते है इसके बाद वह अपना पसंदीदा संस्थान की नंबर दे ।वह किस विधालय व काँलेज मे प्राथमिकता के अनुसार नामंकन लेना चाहते है ।