चौसा में लोक सभा चुनाव की तैयारी पूर्ण आज होगी मतदान

संवेदनशील एवं अति संवेदनशील  बूथों पर सहित विभिन्न बूथों पर तैनात किये गए पुलिस बल

इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा





         मधेपुरा जिले के  चौसा सहित दियरा इलाके में  लोक सभा चुनाव की आज  मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर बड़ी संख्या में   पुलिस बलो की तैनाती की गई है।चौसा थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, फुलौत ओपीध्यक्ष धनेश्वर मंडल के नेतृत्व में इलाके भर के असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस के साJथ-साथ एसएसबी के जवानों  को नियुक्त किया गया है। वहीं चौसा प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 95 बूथ में संवेदनशील मतदान केंद्र  54 तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्र 35, सामान्य मतदान केंद्र  06, क्रिटिकल  मतदान केंद्र  65 एवं  नन क्रिटिकल मतदान केंद्र की संख्या 30 हैं सभी बूथों  पर दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर,पीठासीन अधिकारी की टीम को ड्यूटी सुनिश्चित कर दिया गया है। भयमुक्त चुनाव को सम्पन्न कराने को लेकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई हैं।चौसा थाना क्षेत्र के संवेदन शील बूथ एवं अति संवेदनशील बूथ और फुलौत ओपी क्षेत्र के अति संवेदन शील बूथों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस केम्प  कर रही ह।नोडल अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ शिल्पी कुमारी बैन्ध्या,सीओ आशुतोष कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों ने जगह जगह भ्रमण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र के अरजपुर पूर्वी,अरजपुर पश्चिमी, चौसा पूर्वी,चौसा पश्चिमी, लौआलगान पूर्वी,लौआलगान पश्चिमी,फुलौत पूर्वी,फुलौत पश्चिमी घोषई,पैना,चिरौरी,मोरसंडा और रसलपुर धुरिया पंचायत के मतदाताओं ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


चौसा में कुल मतदाताओं की संख्या---93255
------------------------------------------------------
चौसा प्रखंड में कुल बूथों की संख्या।  95
चौसा में (238से 332) तक बूथ है।

पुरुष मतदाता- 48949
महिला मतदाता-44306
मतदान कर्मी की कुल संख्या 380

प्रखंड के सभी 95 बूथों पर वैकल्पिक कर्मी के रूप में बीएलओ की संख्या 95
संवेदनशील बूथों की संख्या 54 
अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 35 
समान बूथों की संख्या 06
महिला मतदाता की पहचान के लिए 45 बूथों पर सेविका को नियुक्त किया गया है।
विकलांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।जो ऐसे बूथों की संख्या 10 है।

इन बोडरो को किया शील

भटगामा में भगलपुर बॉर्डर,अरजपुर पूर्वी में पूर्णिया बॉर्डर,तिरासी में पूर्णिया बॉर्डर,कलासन में पूर्णिया बोर्डर आदि बोडर को चुनाव को लेकर शील किया गया।