नेपाल सीमा सील कर एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी


बगहा।
देश-विदेश में चल रहे इन दिनों  नोबेल कोरोना वायरस को रोकथाम के उद्देश्य से वाल्मीकिनगर भारत नेपाल बॉर्डर गंडक बराज पर एस एस वी 21वीं वाहिनी के ए कंपनी ने पूर्णतः सीमा को सील कर दिया है। 
तथा अधिकारी व जवान रात दिन अपने ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। बताते चलें कि वैश्विक स्तर पर डब्ल्यूएचओ के द्वारा कोरोनावायरस को महामारी तथा जानलेवा घोषित करने के बाद भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश को लॉक डाउन करने के बाद भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पिछले 22 मार्च से पूर्णतः सील कर दिया गया है। इधर नेपाली क्षेत्र के 36 नंबर फाटक पर तैनात नेपाली एपीएफ व नेपाली पुलिस ने भी बॉर्डर को पूर्ण रूप से सील कर दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात एस एस वी के सहायक सेनानायक शंभू चरण मंडल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील होने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमा पर अधिकारियों व जवानों के द्वारा रात दिन चौकसी बढ़ा दी गई है। तथा एस एस बी के अधिकारी व जवानों ने गंडक नदी के भारतीय क्षेत्रों में फ्लाइंग मार्च कर रहे हैं। ताकि गंडक नदी के रास्ते नेपाली सीमा से अनाधिकृत रूप से कोई भी लोग प्रवेश ना करें। अगर कोई व्यक्ति प्रवेश करते पकड़े जाते हैं तो, उसको स्थानीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों की टीम को जांच हेतु उनके हवाले कर दिया जा रहा है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण