सीवान से राजद प्रत्याशी के रूप में हिना साहब ने पर्चा दाखिल किया





राज जयसवाल,सीवान 

सीवान मे महागंबन से आरजेडी के प्रत्याशी हिना सहाब ने सीवान जिला निर्वाचन सह जिला अधिकारी सुश्री रंजीता के समक्ष चार सेटो में  नामंकन का प्रचा दाखिल किया ।हिना सहाब ने अपने पैतृक गाँव हुसैनगंज के प्रतापपुर से खुली जीप में नामंकन करने पहुची रास्ते मे हर हर जगह फुल मलाओ से जोरदार स्वागत होते रहा जिस खुली से जीप से हिना सहाब नामंकन करने पहुची उसे पुर्व साँसद शहाबुदिन एवं उनके बेटे ओसामा साहब स्वंय चला रहे थे उन्होनें मिडिया बात करते कहा कि माँ का सारथी बन बेटा खुद गाड़ी चलाकर आया हिना सहाब के नामंकन मे उनके साथ पुर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ,बिधायक हरीशंकर यादव और जिला अध्यक्ष परमात्मा राम थे।हिना सहाब का नामकन का काफीला प्रतापुर से आगे बढ़ते हुए दरोगा राय कालेज पहुचाँ समारणालय से नामकन करने के बाद हजारो की संख्या मे सर्मथको ने जुलुस निकाला हिना सहाब का जुलुस तीन किलोमीटर तक लंबा था जुलुस मे सर्मथको का उत्साह बहुत था कई सर्मथक सिर पे लालटेन को  बहानकर हिना सहाब लालु जिदांबाद के नारे लगा रहे थे । नामंकन के बाद हिना सहाब ने जनसभा को संबोधित किया ।बता दे कि हिना सहाब के सामने एनडीए से जेडीयु के कविता सिंह चुनावी अखाड़े मे हैं ।