गम्हरिया के बलही टोला में अभी तक सड़क की स्थिति बदतर

राजीव रंजन सिंह की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बलही टोला वार्ड नंबर 10 जीवछपुर मेंअभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। बलही टोला के निवासियों को बरसात के मौसम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है एक तो सड़क जर्जर स्थिति में है, वही आज तक इसमें ईट सोलिंग का भी कार्य नहीं हो पाया, किसी नेता मंत्री को इस पर कहीं से कोई ध्यान नहीं दिख रहा है। वही हमारे सूत्रों से ग्रामीणों के द्वारा बातचीत में पता चला कि इस टोला में वर्षों से ना तो किसी सड़क निर्माण को लेकर बातचीत चल रही है ना ही निर्माण होने की  संभावना लग रही है। कई बार सरकारी लोग आकर इसका जायजा भी ले कर जा चुके हैं लेकिन जाने के बाद लौट कर आना तो दूर कुछ सूचना भी नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। गाड़ी ले जाने में या किसी भी तरह का आवाजाही में काफी परेशानी होती है। वैसे भी बरसात के मौसम में यह सड़क देखने लायक होता है कई दिनों तक लोग घर से नहीं निकल पाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण करवाया जाए हम लोगों की सरकार से यही मांग है।