डायरिया के चपेट में मधेपुरा

मधेपुरा से शम्भू झा की रिपोर्ट

सदर प्रखंड में इन दिनों डायरिया ने अपना आतंक मचना शुरू कर दिया है । राजपुर गांव के कुमेश्वरी ऋषिदेव को उल्टी और दस्त होने पर उन्हें सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि रात में ही उसे उल्टी- दस्त शुरू हुआ।
शहर के आजाद नगर वार्ड नौ निवासी नैना कुमारी के परिजनों ने बताया कि उसे रात में उल्टी- दस्त के साथ बुखार आया। सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बेटोना की डेढ़ वर्षीय ओम कुमार को भी डायरिया होने पर भर्ती किया गया है। डॉ. फूल कुमार में बताया कि मौसम में बदलाव के कारण खान- पान में एहतियात बरतने की जरूरत है।