चुनाव के दूसरे चरण में बंपर वोटिंग


राज जयसवाल की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण गुरुवार को देशभर के 12 राज्यो के और एक केन्द्र शासित प्रदेश के 95 लोकसभा क्षेत्रो के सीटो पर मतदान संपन्न हो गया है ।चुनाव आयोग के अनुसार दुसरे चरण मतदान औसत 66 प्रतिशत रहा ।दुसरे चरण के मे बिहार ,छतीसगढ़,जम्मु कश्मीर ,कर्नाटक, महाराष्ट्र ,मणिपुर ,ओड़ीसा, पुद्दुचेरी,तमिलनाडु,त्रिपुरा,उतरप्रदेश,और पश्चिम बंगाल के सिटो पर मतदान हुए।चुनाव आयोग ने प्रेस काफ्रेस कर बताया कि सर्वाधिक मतदान पुडुचेरी मे हुआ हालकि ये अंतरिम आकड़े है ।आयोग के मुताबिक शाम छः बजे तक असम मे 73.32, बिहार के पाँच सीटो पर 62.32, छतीसगढ़ के तीन सीटो पर 71 ,जम्मु कश्मीर के दो सीटो पर 43.37, कर्नाटक के 14 सिटो पर 61.80, महाराष्ट्र के दस सीटो पर 62, मणिपुर मे 74.69,ओड़िसा के पाँच सीटो पर  और बिधानसभा के 35 सीटो पर 64 ,पुडुचेरी के एक सीट पर 78, तमिलनाडु के 38 सीटो पर 72, उतर प्रदेश के आठ सीटो पर 62.3 और बंगाल के तीन सीटो पर 75.2 प्रतिशत मतदान हुआ ।ओड़िसा के बाराहाल मे मतदान केन्द्र के पास एक चरमपंथी हमले मे एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गइ इवीएम मशीन और वीवीपैट मे गड़बड़ी के चलते ओड़ीसा के चार मतदान केन्द्र पर दुबारा मतदान कराने के आदेश चुनाव आयोग दे दिया है ।