रामनवमी में निकलेगी भव्य झांकी, हुई बैठक

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

रामनवमी में निकलेगी भव्य झाँकी
 मधेपुरा स्थित लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी में  रामनवमी के दिन निकाले जाने वाली झांकी को लेकर अधिवक्ता कौशल किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठकआयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर रामनवमी समिति के संरक्षक संजीव कुमार संजू उर्फ बोआ जी एवं सचिव राहुल यादव ने कहा कि इस वर्ष भी नगर रामनवमी समिति की और से जेनरल हाई स्कूल बड़ी बजरंग वली मंदिर से भव्य झाँकी एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर नगर रामनवमी समिति के सदस्य अंकेश गोप, जटाशंकर कुमार एवं अधिवक्ता दिलीप सिंह ने कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में हाथी, घोड़ा, रथ एवं आदिवासी नृत्य का आयोजन किया जाएगा।
सदस्य सौरभ यादव एवं सुधांशू कुमार ने कहा इस शोभायात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र बांट कर इसमें अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की जाएगी तथा इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति भी ली जाएगी।
     बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के   संजय सागर, सौरभ यादव, सुधांशू कुमार, राजीव रौशन, आनंद कुमार सिंकू, पुष्पक कुमार, अमरनाथ पोदार, विज्ञान कुमार, रिपु कुमार, अमोद आनंद सहित अन्य रामभक्तों ने भाग लिया।