कांग्रेस ने शकील अहमद को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया

 राज जयसवाल की रिर्पोट

कांग्रेस ने पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण पार्टी के नेता शकील अहमद को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है काग्रेस से बगावत कर मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है शकील अहमद पर पार्टी ने बड़ी करवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया काग्रेस ने मधुबनी सीट से अहमद को टिकट नही दिया था जिसके बाद उन्होने ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था पार्टी सुत्रो के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान इस मामले को लेकर शकील अहमद से खफा था जिसके बाद शकील अहमद पर कारवाई की गई है बता दे कि मधुबनी सीट से मुकेश सहनी की पार्टी वीवीआईपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है वीवीआईपी पार्टी से वर्दी पुर्वे को उम्मीदवार बनाया गया है शकील अहमद यहाँ से विकाशील इंसान पार्टी से प्रत्याशी थे बिहार काग्रेस ने शकील अहमद को पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियो के कारण नसीहत दिया था लेकिन शकील अहमद ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मधुबनी सीट से नामंकन किया था इसके कारण वीवीआईपी पार्टी नाराज थी और महागंठबंधन मे सबकुछ ठीक नही चल रहा था ।