चौसा के छोटकी बढोना में एचएम के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन



इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा

जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के  पैना पंचायत के छोटकी बढोना में मंगलवार को एचएएम भोला प्रसाद के मनमाने पूर्ण रवैया के विरुद्ध ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी ने एच एम मुर्दाबाद,बच्चों के भविष्य के साथ खेलवाड़ करना बंद करो,मध्यान भोजन,छात्रवृत्ति, पोषक राशि देना शुरू करो आदि नारे भी लगाये।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण फेकन मिस्त्री,पृथ्वी राम,धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि उनलोगों के बच्चे वर्ष 2013 से ही पोषक एवं छात्रवृत्ति की राशि किसी भी बच्चे को अब तक नहीं है न हीं उसकी सही तरह पठन पाठन होता है।दिनेश राम,बीरबल शर्मा,छोटी राम ने बताया कि एचएम भोला प्रसाद की विद्यालय में अपनी मनमानी चलाते है विरोध करने पर केस में फ़साने धमकी देते है।दामिनी देवी लक्ष्मी देवी,शिला देवी ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन नहीं होने के हमलोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई पोषक,छात्रवृति,
मध्यान भोजन भी नहीं मिलता है जिस कारण बच्चे भी विद्यालय जाना पंसद नहीं करते है।उपेंद्र मेहरा,रामेश्वर राम ने बताया कि प्रभारी एचएम भोला प्रसाद जब से विद्यालय में योग्यदान लिया है तब से बच्चों के पठन पाठन तो प्रभावित है ही उसके बाद मध्यान भोजन की अनाज ब्लेक मेल किया जाता है।उनलोगों ने एक स्वर में बताया कि करीब ढेर माह से मध्यान भोजन पूरी तरह से बंद है जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है कुछ शिक्षक असमय विद्यालय में आकर बैठक चले जाते है।प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के प्रभारी एचएम व सहायक शिक्षक के अंदरूनी विवाद को खत्म करने उसके विद्यालय में पठन पाठन और अन्य  सरकारी महत्वाकांक्षी  योजनाओं शुरू करने के लिए डीएम से मांग किया है।