सीवान में तीन दर्जन अपराधियों पर सीसीए लगाया गया

राज जायसवाल की रिपोर्ट

सीवान जिले मे लोकसभा चुनाव शन्ति पूर्ण सपन्न करने के लिए  जिला प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।जहां 12 मई को होने मतदान को  जिला प्रशासन कोई चूक देखना नही चाहते हैं। इसी तहत जिला पुलिस अधीक्षक ने  जिले के करीब 3 दर्जन चिन्हित अपराधियो पर कड़ी कारवाई करने मे जुटा है   सीवान जिला प्रशासन सीसीए के आरोपितो की दुसरी लिस्ट जारी है जिसमे सात अपराधियो का नाम दर्ज है इन सभी लोगो को सीसीए के अतर्गत आदेश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से निर्देशित थाने मे 25 मई तक प्रत्येक दिन हाजरी लगानी होगी इसके अलावा घर से बाहर निकलने के बाद न्युंनतम दुरी ( रेल , गाड़ी ,बाईक) सफर की पहले हि जानकारी देनी पड़ेगी सीसीए के धारा 4  के तहत मतदान की तिथी 12 मई मतदान केन्द्र पर जहाँ मतदाता के रुप निंबधित है मतदान करने हेतु स्वतंत्र है ।वाद के तहत उन्हें यह आदेश दिया गया है कि वे 50000.00 पचास हजार रुपये का बंध पत्र दो समकक्ष राशि के (Surety) bond को आदेश प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर समर्पित करने होगे सीसीए के आरोपितो के थानाध्यक्षो को निर्देश दिया गया गया है कि चीनी लोगों पर उनके गतिवीधियो पर नजर रखे तथा दैनिक हाजरी के संबंध मे साप्तहिक प्रतिवेदन न्यालय मे देने को कहा गया है आरोपितो को आदेश का अवहेलना करने पड़ गिरफ्तकार कर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से  जिलाधिकारी के न्यालय मे प्रस्तुत किया जाएगा । सीसीए के आरोपितो की दुसरी लिस्ट मे दर्ज  नाम सुची निम्न है - अवध किशोर यादव, बदरे आलम, पप्पु उर्फ गोपाल कुशवाहा, प्रदीप कुमार , सोनु कुमार ,सुधीर कुमार सिंह, विश्वर्मा कुमार सिंह आदि शामिल हैं।