इंटर के मुख्य पांच विषयों में हुई बदलाव छात्राओं को मिली राहत



 राज जयसवाल की रिपोर्ट

बिहार बिधालय परीक्षा समिति ने इंटर पाठ्यक्रम और पैर्टन मे भारी बदलाव करते हुए छात्रो को राहत दी है यह बदलाव 2019 /21 सत्र से ही लागु होगा बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मुख्य रुप से तीन महत्वर्पुण बदलाव पैर्टन मे किया गया है ।
पहला बदलाव इंटर का सब्जेक्ट पैर्टन बदला गया है  है दुसरा एडिशनल सबजेक्ट की संख्या बढ़ाई गइ है एवं पास के फार्मुले मे बदलाव किया गया है सत्र 2019/21 मे 11 क्लास मे नामंकन ले रहे छात्र और छात्राओ पर यह बदलाव लागु होगा । बिषय परीक्षा मे किए गए बदलाव के अतर्गत अगर किसी छात्र ने टोटल छः बिषयो का चयन किया है अगर पहले पाँच विषयो मे फेल हो जाता है तो वो वह छठे बिषय का अंक पहले पाँच विषयो मे जोड़ी जाएगी लेकिन शर्त यह है कि परिर्वतित करने के बाद पाँच उर्तीण विषयो मे से एक विषय हिन्दी या इग्लिश का हो यानि इसे हिन्दी या अग्रेजी मे पास करना होगा ।  आनंद किशौर बताया कि इंटर परीक्षा के वर्तमान मे लागु विषय योजना के कारण विधार्थियो को कई व्यवहारिक परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है ।