सीवान में एक दर्जन से अधिक अपराधियों पर लगाए गए सीसीए

राज जयसवाल की रिर्पोट , सीवान


सीवान लोकसभा चुनाव शांति पुर्ण मतदान कराने के लिए  जिले प्रशासन ने नामचीन अपराधियों  को चिन्हित कर सीसीए  लगाते हुए प्रत्येक दिन थाना में  हाजिरी लगाएंगे। इसके अतर्गत जिले के सीसीए के सभी आरोपियों को प्रतिदिन 25 मई तक  अपने क्षेत्र के संबधित थाने मे पाँच घंटा उपस्थिति दर्ज कराना पड़ेगा।  प्रत्येक दिन 12 बजे से लेकर शाम बजे तक थाना परिसर मे ही समय गुजारना पड़ेगा इसके अलावा थाना पंजी मे घर से आने जाने का निम्न रुट भी दर्ज कराना पड़ेगा सीसीए के आरोपितो को निर्देश दिया गया है कि अपना मोबाईल आँन रखना पड़ेगा ताकि जरुरत पड़ने पर उनसे सपर्क किया जा सके वही मतदान के दिन वोट देने के बाद थाने मे हाजरी लगानी पड़ेगी इसके अलावा थानाध्यक्ष आरोपियों की गतिविधियो पर कड़ी निगाहे के साथ साथ दैनिक हाजरी नही लगाने पर आरोपियोंको गिरफ्तकार डीएम के कोर्ट मे  प्रस्तुत किया जाएगा।
किन-किन लोगों पर लगाया गया सीसीए

       जिन पड़ लगी है  सीसीए की दफा उनका नाम इस प्रकार से निम्म है ,मदन मिश्रा ,मुर्शीट खान ,प्रभुनाथ सिंह ,नागमणि गुप्ता,शिव जी राय,गुड्डु मियाँ , शाहिद अहमद, सोबराती मियाँ, सपाम हुसैन, टोनी, अरशद अली, मुमताज अली ,प्रमोद कुमार ,नन्हे सिंह,अमरनाथ गुप्ता, दीपक राम नागमणि गुप्ता,भोला सिंह ,शशि शेखर, अनिल सिंह, संजय कुशवाहा, योगेश कुमार सिंह ।