ट्रक ड्राइवर की चालाकी को सलाम : हादसा होने से टला

राजेश कुमार रमन की रिपोर्ट

त्रिवेणीगंज :  सड़क पर चलते वक्त अगर कोई किसी गाड़ी की चपेट में आता है तो हमेशा गलती वाहन चालक की दी जाती है चाहे वह गलती सामने से चलने वाले साइकिल सवार बाइक सवार या पैदल राहगीरों की भी क्यों ना हो गलती हमेशा वाहन चालक यानी ड्राइवर को दी जाती है।
लेकिन आज जो घटना देखने को मिली वहां के तमाम लोगों ने ड्राइवर की काफी तारीफ की और उन्हें सलाम करते हुए नहीं थक रहे हैं, जी हां घटना सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीनिया के पास जो टोल टैक्स बनाया गया है वहां की है। सामने से एक ट्रक तेज गति से आ रही थी और उसके आगे से एक साइकिल चालक अपनी मस्ती में जा रहा था लेकिन साइकिल चालक अपनी जान की परवाह किए बिना रोड पर उल्टे तरीके से चल रहा था और सामने से आ रही ट्रक जैसे ही उसे कुचलने वाली थी ड्राइवर ने अपनी चालाकी दिखाते हुए अपनी परवाह न करते हुए ट्रक को सीधा रोड के नीचे उतार दिया। वहां पर लोगों से हुई बातचीत में पता चला कि साइकिल चालक की गलती सबसे ज्यादा थी लेकिन भगवान के आशीर्वाद से बच निकला , इसका श्रेय ट्रक चालक को दिया जाता है।