दिल्ली से लौटे 45 लोगों की पुलिस ने कराई मेडिकल जांच।


बगहा।
 दिल्ली से लौटे 45 मजदूरों को जगदीशपुर मे मेडिकल जांच कराया गया है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि रविवार को जगदीशपुर चेकपोस्ट प्वाईंट पर जांच के दौरान मजदूरों से भरा ट्रक को जब्त किया। जांच के दौरान पता चला कि दिल्ली से 45 मजदूर ट्रक से अपने घर मझौलिया के लिऐ निकले थे।सभी को मध्य विद्यालय जगदीशपुर मे बना क्वाटेंराईन सेंटर मे लाकर रखा गया। जिन्हें सोमवार को मझौलिया मेडिकल टीम के जांचोपरांत घर के लिऐ भेज दिया गया है। जांच मे सभी के रिपोर्ट निगेटिव पाये गये। सभी को घर से 14 दिन तक नही निकलने की बात बतलाई गयी है। इधर दिल्ली से लौटे मझौलिया चैनपुर के भगवान महतो,विजय महतो,बिहारी महतो,जितेन्द्र महतो,धनीलाल महतो,धामु कुमार,लालगढ़ के गौतम कुमार,पुरषोतमपुर के रविन्द्र महतो,बहुअरवा के सुरेश कुमार आदि ने बताया कि लाॅक डाउन से सभी काम बंद पड़ गये है। हम सभी देहाड़ी मजदूर का काम करते थे। मकान मालिक मकान खाली कर देने की बात कही। तो हम सभी रहने,खाने-पीने कि व्यवस्था नही होने पर पैदल घर के लिऐ दिल्ली से शुक्रवार के सुबह निकल पड़े। जैसे-तैसे हम सभी गोरखपुर पहुंचे। जहां से एक ट्रक जो समान खाली कर रक्सौल लौटी थी उसी से मझौलिया के लिऐ निकले। तभी जगदीशपुर पुलिस ने सभी को पकड़कर मेडिकल जांच कराई। मजदूरों ने बताया कि पुलिस द्वारा रात्री और सुबह मे खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी। पुलिस का कहना है कि सभी मजदूर तीन दिनों से भूखे-प्यासे थे।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चंद्रभूषण शानडिल्य/चंपारण