Top News

सदर अस्पताल पहुंचे श्रम मंत्री, कहा कोरोना से बचाव को ले कृतसंकल्पित है सरकार


*मजदूरों के रहने खाने और स्वास्थ्य जांच की राज्य में है मुकम्मल व्यवस्था
 सूबे के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता इन दिनों चतरा में है। रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में गए मजदूरों के घर वापसी के बाद कोरोना जांच में स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत पाकर वे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन अरुण उरांव समेत चिकित्सकों को कोरोना जांच में किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। मंत्री ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके को रोना के रोकथाम और प्रदेश के लोगों को इससे निजात दिलाने के प्रति कृत संकल्पित है। प्रदेश में कोरोना एंट्री ना मार सके इसे लेकर राज्य सरकार हर मुमकिन प्रयास हों को अंजाम देने में जुटी है। श्रम मंत्री ने कहा कि कोरोना के रोकथाम और इसकी भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों और चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही करो ना के कारण किसी उसको परेशानी ना हो इसका भी भरपूर  ध्यान रखा जा रहा है। जरूरतमंदों को सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन मुफ्त भोजन और दवा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। साथ ही साथ चतरा समेत राज्य के सभी वैसे जिलों में उन मजदूरों को चिन्हित किया जा रहा है जो कि दूसरे राज्यों और जिलों से रोजगार की तलाश में आए थे और करुणा के कारण फस गए हैं। ऐसे मजदूरों के रहने खाने व स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था सरकार के द्वारा किया गया है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
परवेज आलम/चतरा, झारखंड

और नया पुराने