उदाकिशुनगंज में पंचायत समिति पर जान लेवा हमला में प्राथिमिकि दर्ज।


उदाकिशुनगंज मधेपुरा-
अनुमंडल मुख्यालय के किशुनगंज पंचायत के पश्चिमी क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार पूर्वे उर्फ संजय मार्शल पर 12 फरवरी 2020 को गुरुवार समय करीब 7:30 बजे शाम में जानलेवा हमला किया गया था। हमलें में पंचायत समिति सदस्य की जान बच गई। 
पर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सक ने उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया था। समिति ने पूर्णिया के नीजी नर्सिंग होम में ईलाज कराकर लौटते हीं उदाकिशुनगंज थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। सनोज कुमार साह उर्फ चुन्नी कुमार पिता योगेंद्र साह को नामजद आरोपी बनाया गया है। फिलहाल अभी खतरे से बाहर है सिर आठ टाँके लगाया गया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि है कि 12 फरवरी रोज गुरुवार समय करीब 7:30 बजे शाम में मैं उपेंद्र शाह के चाय दुकान पर जो गुदरी चौक से सटे पश्चिम रोड से उत्तर अवस्थित है, चाय पी रहा था उसी समय सनोज कुमार साह उर्फ चुन्नी कुमार पिता योगेंद्र साह स्थानीय निवासी अपने हाथ में लोहा का धारदार दबिया लेकर आया तथा मुझे जान से मार देने की नियत से अपने हाथ में लिए दबिया से मेरे सिर पर जोरदार हमला कर दिया। जिससे मेरा सिर बुरी तरह जख्मी हो गया। मैं वहां गिर गया उसके बाद सनोज कुमार साह ने मेरे गला से सोना का चैन करीब डेढ़ भर कीमत 70 हजार और मेरे बाएं हाथ से अरमानी घड़ी कीमत करीब 34 हजार 4 सौ लेकर वहां से दबिया लहराते हुए पश्चिम दिशा की ओर भाग गया जाते समय धमकी देते गया कि कहीं पुलिस थाना में शिकायत करोगे तो जान से मार दूंगा। घटना का कारण आरोपी द्वारा लूटपाट करने की नीयत बताया गया है। घटना को लेकर प्रमुख प्रतिनिधि चंदेश्वरी प्रसाद व पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव ने दुख जताया और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। काकी इस तरह जनप्रतिनिधियों पर हमला नई बात नहीं है इस पर रोक लगनी चाहिए। कहा कि प्रशासन को जनप्रतिनिधियों को उचित सुरक्षा देने के विषय में विचार करना चाहिए। थानाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि आवेदन  प्राथमिकी दर्ज  कर लिया गया है एक को नामजद किया गया धरपकड़ जा रही है
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विनीत कुमार/ मधेपुरा