लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस की अनदेखी कर रहे लोगों को प्रशासन के द्वारा लगाई गई डांट


बगहा बाजार स्थित पीएनबी बैंक में वृद्धा पेंशन बैंक के कार्य को लेकर सोशल डिस्टेंस की अनदेखी करते रहे लोग। लोगों से पूछने पर बताया कि वृद्धा पेंशन की राशि निकासी के लिए लोग बाहर मौजूद थे। 
तो दूसरी ओर वही लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस की अनदेखी कर रहे लोगों पर प्रशासन के द्वारा उन्हें अलग किया गया। जिसमें बगहा एक के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन व अंचल अधिकारी उदयशंकर मिश्र के द्वारा लोगों को हिदायत दी गई कि आप दूरी बनाकर बैंक का कार्य करवाएं । प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई  कि एक साथ सभी को आने की जरूरत नहीं है। लेकिन लोगों के द्वारा पेंशन निकासी को लेकर बड़ी भीड़ बैंकों के बाहर नजर आई। पुलिस प्रशासन के द्वारा उन सभी लोगों को दूरी बनाने को कहा गया। बीडीओ और सीओ द्वारा बगहा बाजार में वाहनों को रोका भी गया और कारण भी पूछा गया । जिनमें कईयों ने अपने मोटरसाइकिल पर इमरजेंसी पास बनवा रखा था। पूछने पर पता चला कि वह पास दूसरे के लिए है और गाड़ी दूसरा कोई चला रहा है । इसको देखते हुए बीडीओ ने कड़ी फटकार वाहन चालकों को लगाई और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।  कहा  कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी। बाजार में पुलिस की चहलकदमी से लोग ने दूरी बनाते देखे गए। दूसरी ओर पुलिस के जाते ही सड़कों पर लॉक डाउन में सड़कों पर  लोगों को देखा गया।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण