घटतौली एवं खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वाले दो पीडीएस दुकानदारों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी।


जिले में लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण का कार्य पूर्ण पारदर्शी तरीके से किया जाना है ताकि लाभुकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
 जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि घटतौली एवं राशन नहीं देने वाले पीडीएस दुकानदारों को बख्शा नहीं जायेगा, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसडीओ एवं डीएसओ सुनिश्चित करें कि गड़बड़ी करने वाले डीलर पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जाय। वे देर संध्या एनआईसी के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी लाभुक को कम मात्रा में खाद्यान्न नहीं मिले इस हेतु वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार औचक जांच भी करायी जा रही है ताकि लाभुकों को सही मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके तथा अनियमितता बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों, अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध विधिसम्मत कारवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुए खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। लाभुकों द्वारा शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में एक टीम बनाकर त्वरित गति से उसकी जांच भी करायी जा रही है तथा कार्रवाई की जा रही है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अनुमंडल क्षेत्र में पारदर्शी तरीके से वितरण की जिम्मेदारी दी गयी है और वे लगातार इसकी जाँच करा रहे हैं।
समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि घटतौली को लेकर दो पीडीएस दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिन पीडीएस दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें हरिशंकर प्रसाद, पारस पकड़ी पंचायत, मझौलिया एवं बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत चंदरपुर रतवल पंचायत के सुभाष सिंह के नाम शामिल हैं। डीएसओ ने बताया कि कम राशन देने तथा अवैध वसूली के आरोप में सिकटा प्रखंड के परसौनी पंचायत के पीडीएस दुकानदार एकबाल बैठा को शोकाॅज किया  गया है। इसके साथ ही सिकटा प्रखंड के सरगटिया पंचायत के पीडीएस दुकानदार एकराम गद्दी एवं मझौलिया प्रखंड के मोहन तिवारी को भी शोकाॅज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी के अलावे अन्य जगहों पर भी प्राप्त शिकायत के आलोक में जांच करायी जा रही है। जांचोपरांत अनियमितता सही पाये जाने पर संबंधित पीडीएस दुकानदारों पर न्यायसंगत कार्रवाई की जायेगी। ध्यातव्य हो अनियमितता बरतने के चलते बगहा अनुमंडल के मधुबनी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार दुर्गा प्रसाद गुप्ता के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी की गयी है।
डीएसओ ने बताया कि खाद्यान्न वितरण कार्य का नियमित तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभुकों से भी उनके घर जाकर वेरिफिकेशन किया जा रहा कि उनको सही मात्रा में खाद्यान्न मिला है कि नहीं।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण