जगीरहां के बहाली महादलित बस्ती में आग लगने तीन घर जलकर राख


बगहा। सोमवार को जगीरहां पंचायत अंतर्गत बहाली महादलित बस्ती में आग लगने से तीन झोपड़ी जलकर राख हो गया।
 इस अगलगी की घटना में लगभग दो लाख रुपये मूल्य की क्षति अग्नि पीड़ित को होने का आकलन किया जा रहा है। मौके पर पहुंची प्रशासन ने घटना की जायजा लिया। ग्रामीणों की सक्रियता से भीषण अग्नि कांड की घटना टल गयी। ग्रामीणों ने काफी सुझबुझ और सक्रियता से तेज पछिया हावा के बावजूद आग पर काबू पा लिया। नही तो पूरे गांव समेत खेतों में तैयार गेहूं की फसलों का स्वाहा होना स्वाभाविक हो जाता है। घटना के संबंध में शिवबचन राम के घर से आग की लपट निकली। आग कैसे लगी अग्नि पीड़ित कुछ स्पष्ट नही बता रहा है। बता दें कि पछिया हवा की झोका अभी आग में घी डालने जैसा साबित होता कि ग्रामीणों ने काफी सक्रियता से आस पास झोपड़ियों, खर पात को हटा दिया और पंप सेट से आग बुझाने में जूट गए। हालांकि घटना की सूचना आधे घंटे के भीतर ठकराहां की पुलिस प्रशासन फायर बिग्रेड की गाड़ी लेकर पहुंच गयी। अंचल अधिकारी,बीडीओ भी मौके पर पहुंच गए। तेज पछिया हावा के बावजूद आग की लपट को कंट्रोल करके बुझा लेने पर ग्रामीणों को प्रशासन ने काफी धन्यवाद देकर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता पहुंचाने की बात कही। सीओ चन्द्र शेखर तिवारी ने बताया कि शिवबचन राम की झोपड़ियां जली है। ग्रामीणों व पीड़ित परिवार के अनुसार लगभग दो लाख रुपये मूल्य की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया तत्काल कराके पीड़ित को सरकार मद की सहायता प्रदान की जा रही है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण