कोरोना वायरस पर पत्रकारों ने मास्क एवं साबुन का किया वितरण ।


कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पत्रकारों के द्वारा मठाही ओपी में मास्क एवं साबुन का वितरण करते हुए परमार्थ आवाज न्यूज़ के ब्यूरो चीफ रामानंद कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से मधेपुरा जिला में  आम लोगों को जानलेवा वायरस से बचने के लिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं बल्कि जागरूकता की जरूरत है। इस मुहिम में पत्रकार एवं पुलिस  पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। पत्रकारों के माध्यम से  लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताते हुए जागरूक किया ।इसमें मठाही ओपी प्रभारी अमित कुमार राय ने   सभी पत्रकारों को सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण  आम लोगो को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे पहनना जरूरी है। उस पर अमल करना भी जरूरी है। वहीं परमार्थ आवाज के प्रखंड रिपोर्टर सविता नंदन कुमार ने कहा कि पत्रकारों ने   आम जनों में जागरूकता फैलाने के लिए  जो जागरूकता अभियान किया एवं ग्रामीणों सहित सराहनीय कार्य है कोरोना वायरस से घबराने की वजह भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे हैं आमजन से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर स्वागत करें । मौके के पर मधेपुरा लाइव न्यूज़ के पत्रकार आरजू अंसारी, सुजित कुमार, जयकृष्ण कुमार, रामप्रवेश, अशोक कुमार एवं मठाही ओपी के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़ 
रामानन्द कुमार/मधेपुरा