जंगल के अंदर वास कर रहे हैं जानवरों को पानी पीने के लिए अब नहीं होगी कमी।

बगहा।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्रों में वास कर रहे बाघों समेत अन्य जानवरों को अब पीने की पानी की कमी नहीं होगी। वाल्मिकी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने वन प्रमंडल एक व दो के वन क्षेत्रों में निर्मित 25 से 30 वाटर हॉल में टैंकर से पानी भरने का काम शुरू कर दिया है। चुकी इस गर्मी के मौसम में जंगल के अंदर का नदी नाला सूख जाता है। जिसके चलते जानवरों को पीने की पानी के लिए भटकना पड़ता है। इसको गंभीरता से लेते हुए वन प्रशासन ने दोनों वन प्रमंडल के वनक्षेत्रों में स्थित पक्का वाटर हॉल में पानी भरने का काम शुरू किया है। और इसमें बराबर पानी रहेगा। जंगल में चहलकदमी करने वाले बाघ, तेंदुआ, हिरण, सांभर, चीतल, भालू, आदि वन्य जीव को सरलता से पानी मिलेंगे।वहीं वन क्षेत्रों में स्थित दर्जनभर कच्चा वाटर हॉल में जहां पानी की कमी हो गई है। उसमें भी टैंकर से पानी डाले जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि दोनों वन प्रमंडल के वनक्षेत्रों में 25 से 30 पक्का वाटर हॉल है। उसमें जानवरों को पीने के लिए पानी डाले जा रहे हैं। वाटर हाल में जानवरों को बराबर पानी मिलेंगे। डीएफओ श्री ओझा ने बताया कि वन क्षेत्रों में जहां-जहां कच्चा वाटर हॉल है यदि उसमें पानी सूख रहे हैं तो उसमें भी टैंकर से पानी भरे जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाल्मीकि नगर व मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल में कई पक्का वाटर हाल हैं। उसमें बराबर पानी रहता है। बाघ तथा अन्य जानवरों को पानी मिलता है। डीएफओ ने बताया कि इस गर्मी के दिन में कच्चा और पक्का वाटर हाल पर निगरानी करने के लिए अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की जा रही है। यह वनकर्मि वाटर हाल पर निगरानी करेंगे कि कहां-कहां पानी की कमी है। उसमें पानी डाले जाएंगे। जंगल के अंदर जानवरों को पीने की पानी मिलने से वह जानवर जंगल से बाहर पानी के लिए नहीं भटक पाएंगे।

जानवरों के निगरानी के लिए वाटर हॉल के पास लग रहे कैमरा ट्रैप।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में जानवरों के पीने के पानी के लिए बने कच्चा व पक्का वाटर हॉल के पास कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं। ताकि जो भी जानवर पानी पीने के लिए वाटर हाल के पास पहुंचे उसे कैमरा ट्रैप में कैद किया जा सके। इसके लिए वन कर्मियों की तैनाती कर वाटर हॉल के इर्द-गिर्द कैमरा ट्रैप लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण