प्रखंड बगहा एक में लोगों द्वारा शिकायत पर डीलरों की कराई गई जांच



बगहा। 
प्रखंड बगहा एक में लोगों द्वारा लगातार शिकायत आ रही है कि राशन वितरण में अनियमितता की जा रही है । साथ ही कई लोगों का राशन नही मिलने को लेकर प्रखंड में साइकिल से पहुंचकर लोगों ने शिकायत की थी। जिसको लेकर अपर एसडीएम सरफराज नवाज ने बताया कि बीडीओ द्वारा वैसे डीलरों की जांच भी कराई गई। जिनके के द्वारा शिकायत की गई थी ।जिसमें माहीपुर भौथोड़ा, नड्डा भैंसही पाडरखाब पंचायतों में अधिकारी ने जांच की। अपर एसडीएम बताया कि लगातार प्रखंड एक के द्वारा और बगहा एक नगर के वार्डों से शिकायत अनुमंडल कंट्रोल रूम में आ रही है ।उसे तुरंत अधिकारियों के द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जा रही है। आईटी सहायक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड एक  और नगर के कई शिकायतो को कर्मियों की सहायता  से दर्ज कर । उनका समाधान  अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। वही अपर एसडीएम ने बताया कहा कि जिन लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। उनका नाम पीओएस मशीन में नहीं आ रहा है। वैसे लोगों को भी राशन दिया जाएगा। सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है ।और राशन वितरण खत्म होने के बाद तुरंत उन सभी लोगों को राशन का वितरण विभाग द्वारा जल्द ही कर दिया जाएगा। तकनीकी समस्या  या लोगों द्वारा अपना राशन कार्ड पंजीयन आपूर्ति कार्यालय द्वारा अपडेट नहीं करने के कारण ऐसी समस्या आ रही है। जिस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। वही लोग राशन नहीं मिलने से लगातार कंट्रोल रूम और प्रखंड कार्यालय में शिकायत कर रहे हैं।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण