पौरा पंचायत के सहरौन गांव में डॉक्टरों के टीम ने स्वास्थ्य की जांच के साथ दवाइयां,मास्क,सेनेटाइजर साबुन का किया वितरण

देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के बीच लोगों को अपने रोजी रोटी के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी चिंता है। आज एक तरफ जहां वैश्विक महामारी में लोग कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए घर में बंद हैं वहीं छोटी-छोटी बीमारियों का हो जाने पर भी अस्पताल जाने से बच और डर रहे हैं। इसी बात की चिंता करते हुए आज पौरा पंचायत के सहरौन गांव में डॉक्टरों के टीम के द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं दवाइयां,मास्क,सेनेटाइजर और साबुन का वितरण किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए
मौके पर सुभाषचन्द्र झा जी, ओमप्रकाश यादव जी, डॉ0-अभ्यास यादव जी, संजीव कुमार यादव (पंचायत समिति प्रतिनिधि) डॉ-हिमांशु कुमार, पंकज सिंह, इन्द्रदेव कुमार यादव,नीरज कुमार,नवनीत कुमार, नर्सिंग स्टाफ- यश आनंद, रितेश कुमार,  अमित कुमार, रवि आनंद, इत्यादि उपस्थित थे।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
शुशील बिहारी सिंह/खगड़िया