बिहार सहित सम्पूर्ण भारत में कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से सफल शुरुआत हुई, जिसमे बिहार राज्य के 300 केन्द्रो पर टीकाकरण अभियान सुरु हुआ। पटना के IGIMS के सफाई कर्मी राम बाबू को माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के समक्ष पहला टिका लगाया गया।
highlights
👉सुपौल जिले के सदर अस्पताल में डाक्टर विनय कुमार को पहला टीका
👉पटना पीएमसीएच में वार्ड अटेंडेट मो० इक़बाल को पहला टीका
👉मुंगेर सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी स्वाति को दिया गया वैक्सीन का पहला डोज
👉बांका के सदर अस्पताल में महिला सफाई कर्मी गुड़िया देवी ने लगाया वैक्सीन का पहला डोज
👉बेगूसराय में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के दौरान स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह मौजूद रहे