ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ गाड़ी का एक्सीडेंट . गाड़ी पर तीन आदमी था सवार, तीनों मौत के मुंह से सुरक्षित बच गया यह घटना खगड़िया जिला के दाढ़ी मोर स्थित चिमनी पर मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर को जल्दी बाजी में ले जाने के दौरान ओवरटेक कर रहे थे जिसके कारण गाड़ी को ड्राइवर संभाल नहीं सका और गाड़ी पुलिया से जाकर टकरा गया लेकिन उस पर सवार तीन आदमी सुरक्षित बच गए लेकिन गाड़ी चकानाचूर हो गया
संवाददाता दिवेेेस कुमार