पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने गस्ती अभियान चलाकर फरार पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया हैं।
उक्त खबरों की जानकारी में थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने रविवार को बताया कि फरार चल रहें पांच वारंटियों को गस्ती अभियान में गिरफ्तारी की गई हैं.
ज्ञात हो की पांचों वारंटी पुलिस की आँखों से छुपकर रह रहे थे.
थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि फरार वारंटी में गिरफ्तार व्यक्ति सिसवनिया ठाट गांव के निवासी झुलन पासवान व अमर पासवान,बौधा गांव से विश्वनाथ साह,भटिया गांव से अखिलेश गिरी, दूबे टोला गांव से राजकेश्वर राऊत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं। मौके पर थाना एएसआई व सैफ जवान सिपाही मौजूद थे।