प्रसिद्ध खुर्दा मेला का पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन
खुर्दा में दो दिवसीय राज स्तरीय जूनियर गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
मधेपुरा जिले के खुर्दा में दो दिवसीय राज स्तरीय जूनियर गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान खिलाड़ी से मिल कर उसका परिचय लिया। पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है। मेला में भाईचारे का एक संदेश समाज में जाता होता है। प्रतियोगिता जिला कबड्डी संघ की सचिव अरुण कुमार के देखरेख में आयोजित हो रहा है। सचिव श्री कुमार ने परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में मधेपुरा और कटीहार के बीच खेले गए मैच में मधेपुरा 32 अंक प्राप्त किए वही कटिहार ने 27 अंक प्राप्त किए। जबकि पटना और सुपौल के बीच कांटे का मुकाबला रहा जिसमें पटना ने 20 अंक और सुपौल 19 अंक प्राप्त किए। वहीं बालिका वर्ग में कटीहार और पुर्णिया के मैच में कटिहार की टीम ने 24 अंक प्राप्त किया। जबकि पूर्णिया की टीम ने 12 अंक प्राप्त किया। जबकि दूसरे मैच में दरभंगा और मधेपुरा के मैच में दरभंगा ने 27 अंक प्राप्त किए और मधेपुरा ने 22 अंक प्राप्त किए। मालूम हो इस प्रतियोगिता में 100 लड़का और 100 लड़की प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी ने भागीदारी सुनिश्चित किया है। प्रतियोगिता में नालंदा जिला कबड्डी संघ के सचिव राणा रणजीत सिंह, बक्सर जिला कबड्डी संघ के सचिव जयशंकर चौधरी, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष देवराज अर्श उर्फ अजीर बिहारी, सुपौल जिला कबड्डी संघ के सचिव इनायत मौजूद थे। भूमिका में गुलशन कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, प्रेम कुमार, रोशन कुमार, गौरी शंकर कुमार, मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई।