रायफल व गोलियां जलकर नष्ट; किसी के हताहत होने ही सूचना नहीं
पटना में दानपुर थाना के सगुना मोड़ स्थित पुलिस चौकी में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अचानक लगी इस आग की वजह से चौकी के अंदर मौजूद जवानों में आपाधापी मच गई. सभी जवान जान बचाकर बाहर निकले और आग पर काबू करने की कोशिश में जुट गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड को तत्काल आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. लेकिन, तब तक पूरी चौकी जलकर राख हो गई. इस दौरान आसपास के ट्रैफिक को रोक दिया गया था. वहीं आग लगने की घटना के बाद यहां हड़कंप की स्थिति बनी रही.
सगुना मोड़ टी ओ पी में शॉर्ट सर्किट से आग लगा जिसे तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आकर आग को बुझाने का कार्य कर रहे हैं , इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के द्वारा प्रेश वार्ता करते हुए।@bihar_police @IG_CentralRange @PatnaPolice24x7 @dm_patna @SdpoDanapur pic.twitter.com/7JA1oHI8Jq
— CITY SP (West) Patna (@cityspwest) October 26, 2023
पुलिस चौकी में अचानक यह आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि सिर्फ 20 मिनट में पूरी चौकी जल कर खाक हो गई. आग लगने के बाद आसपास लोगों ई भीड़ इकट्ठा हो गई. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में पुलिस चौकी के अंदर रखी बंदूकें और कारतूस भी जलकर खाक हो गए. इस अगलगी में कुल कितनी क्षति हुई है इसका आकलन किया जा रहा है.