पूर्णियां में अपराधियों से एके -47 और 1200 कारतूस बरामद






बिहारी न्यूज़ मुख्य संपादक मनीष कुमार की रिपोर्ट

पूर्णिया जिले के बाईसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि अपराधी सफारी गाड़ी से नागालैंड की ओर जा रहे थे जिसमें एके-47 तथा 1200 कारतूस गाड़ी में रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि पूर्णिया पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया है ,और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा ने अपनी टीम गठित कर चारों ओर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी देते हुए एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि हमारी टीम जांच पड़ताल में लगी हुई थी जहां यह सफारी गाड़ी यूपी नंबर की थी तो जांच करने के क्रम में पता चला कि इसमें तीन एके-47 और 1200 सौ जिंदा कारतूस एक हरा रंग के बॉक्स में रखी हुई थी ,और तीन अपराधियों को मौके पर पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया बताया जा रहा है कि एक अपराधी असम का था तो वहीं दूसरा यूपी का और तीसरा नागालैंड का और तीनों की योजना नागालैंड जाने की थी यह घटना बईसी थानाक्षेत्र के अंतर्गत पूर्णिया जिले की है। अपराधियों के गिरफ्त में आने के बाद पूर्णिया जिले के एसपी विशाल शर्मा ने घटना की जानकारी मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताएं। उन्होंने बताया कि अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया गया है और घटना की जांच चल रही है और बहुत जल्द इस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।