सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों में सबसे ज्यादा उत्सुकता दिखा



सिंघेश्वर से राजीव रंजन सिंह की रिपोर्ट


जिले के हर क्षेत्र में धूमधाम से हर्ष और उल्लास के साथ सरस्वती पूजा का पर्व मनाया जा रहा है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे काफी भक्ति में माहौल में दिख रहे हैं उनकी नादानी और बचपना तथा जो फुर्ती बच्चों में दिख रही है वह किसी में नहीं सचमुच बचपन नादान ही होता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बच्चे मेला देखने जा रहे हो इतनी उत्सुकता और बच्चों की मासूमियत देखकर आनंद मय महसूस हो रहा है।

कई स्कूलों में छात्रों के लिए कई प्रकार के प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम नाच गान तथा अन्य प्रकार के रंगमंच का कार्यक्रम भी करवाया गया हर स्कूलों में हर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को भक्तिमय माहौल में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाते हुए देखा गया।
चारों और पंडाल सज धज कर तैयार है और सरस्वती माता विद्या की देवी उसमें विराजमान हैं और बच्चे अपनी उत्सुकता को दिखाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं चारों और नाच गाना डीजे जैसे बाजाओ से रहस्य में माहौल बना हुआ है।