बेगुसराय से कुमार आशीष की रिपोर्ट
बेगुसराय में कन्हैया की तबियत अचानक बिगड़ी । प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया के गर्दन में दर्द होने के कारण वो गर्दन हिला नहीं पा रहे ऐसे में हो सकता है कि वो अगामी रैली में शामिल नहीं हो पाए। ज्ञात हो कि कन्हैया जे एन यु विवाद के बाद वो राजनीति में अहम भुुुमिका में नजर आ रहे हैं।