स्कूलों में बारात ठहरने पर होगा एफ आई आर दर्ज


मनीष कुमार की रिपोर्ट

बिहार के शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री के निर्देश अनुसार सूचना जारी किया गया है कि वर्षों से चली आ रही एक प्रकार की परंपरा को खत्म किया जाए। जिसमें परंपरागत तरीके को खत्म किया जा रहा है , कि स्कूल में बारात को ठहरने पर एफ आई आर दर्ज करवाया जाएगा ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री के तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि आए दिन गांव और शहरों में जब भी बारात आती है, या किसी तरह का फंक्शन होता है तो उसमें स्कूलों में बारात को ठहरने और रहने का इंतजाम कर दिया जाता है ,अब ऐसा नहीं हो पाएगा । शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार अगर कहीं कोई ऐसा करता है तो इस स्कूल के प्राचार्य एवं गांव के सरपंच और मुखिया तथा इसमें जबरदस्ती करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी । इसलिए अब बारातियों को ठहरने का इंतजाम स्कूल में बंद कर दिया गया है, इससे यह देखा जा रहा था कि कई स्कूलों में बारात के ठहरने से छात्रों के पढ़ाई का बेंच डेक्स एवं अन्य सामानों में हेरा फेरी और गड़बड़ी होती थी इसलिए शिक्षा विभाग ने यह कड़े कदम उठाए।