सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर सिंघेश्वर महोत्सव में करेंगी प्रस्तुति


मधेपुरा से निरंजन कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला क्षेत्र  स्थित कला भवन में आज सिंहेश्वर महोत्सव को लेकर जिले के नवोदित कलाकारों की एकदिवसीय ऑडिशन का आयोजन किया गया ज्ञात हो कि हर साल की भांति इस वर्ष भी सिंहेश्वर महोत्सव की तैयारी बड़े जोर शोर से चल रही है और इसलिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है इस मौके पर डॉ रवि रंजन यादव और प्रो अरुण कुमार बच्चन के निर्देशन में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में कई संस्थान के बाल कलाकारों का कार्यक्रम हुआ जिला के युवा गायक श्री रोशन कुमार ने बताया कि ऑडिशन में चयनित बाल कलाकार ही महोत्सव में भाग ले पाएंगे और मर्यादित गीत और नृत्य के कार्यक्रम को पेश किया जाएगा ऑडिशन में ओमकार संगीत संस्थान किरण पब्लिक स्कूल होली क्रॉस स्कूल श्री जनदर्शन आदि संस्थान के बाल कलाकारों के ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति हुई वहीं एकल में कीर्ति शिवाली दिव्यांशु देवाशीष तनुजा की प्रस्तुति हुई कार्यक्रम में विकास कुमार चंदा रानी संजय कुमार दिनकर निधि कुमारी सनम यादव कोमल वर्मा लक्ष्मी आदि मौजूद थे ।
वहीं दूसरी और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मैथिली की सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर भी इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने आ रही हैं।