इमदाद अलाम,चौसा
प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत के परवत्ता में कलश यात्रा के साथ ही 48 घंटे तक चलने वाली रामधुनी अष्टयाम यज्ञ बुधवार को शुरु हो गई ।रामधुनी शुभारम्भ होने से पूर्व गांव के करीब 201 कन्याओ के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कन्याओ के द्वारा निकाली यात्रा को पचभीर अभिया,
डिमाहा,धुरिया सौतारी,खरकट्टा, बलवा सरौती,बहदुरा परवत्ता,भिखना टोला, बहदुरा, होते हुए कलश यात्रियों ने जय घोष का नारा लगाते हुए कहते जा रहे थे कि हम सुधरेंगे युग सुधरेगा , हम बदलेंगे युग बदलेगा के नारे से आस-पास के गांव भक्ति में हो गए फिर कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची।वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन एवं अष्टयाम रामध्वनि यज्ञ स्थल पर बने भगवान राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान की प्रतिमाएं की पूजा पाठ की।आयोजन कमिटी के अध्यक्ष प्रो. हृदय नारायण मण्डल ने बताया कि अष्टयाम राम ध्वनि यज्ञ में भिखना बहदुरा,
भिट्ठा,बहदुरा परवत्ता,धुरिया परवत्ता के मंडली शिरकत करेंगे। वहीं 48 घंटे रामधुनी के साथ रासलीला का भी आयोजन होने की बात कहीं है मौके पर रुपौली के प्रखण्ड प्रमुख अवधेश मण्डल,आयोजन कमिटि के सचिव सिंघेश्वर मण्डल,पंसस दिनेश शर्मा,कोषाध्यक्ष राजेश साह, अनिरूद्ध मण्डल,प्रमोद मण्डल,अरविंद मण्डल,विन्देश्वरी जायसवाल,हरिलाल मण्डल,नत्थन मण्डल,दिलीप,माखन व मौजूद थे। भूमि पूजन हरिलाल मण्डल,नरसिंह मण्डल,भिखारी मण्डल,मुकेश मण्डल,कैलाश मण्डल,मन्टू मण्डल ,कैलाश पंडित आदि मौजूद थे।