पेंशन के रुपए नहीं मिलने से ग्रामीण महिलाएं लगा रहीं ब्लॉक का चक्कर


इमदाद अलाम,चौसा


चौसा में पेंसन योजना का लाभ नहीं मिलने से ग्रामीण इलाके की महिलाएं ब्लॉक की चक्कर लगा लगाकर निराश होने लगी है।मंगलवार को ब्लॉक परिसर में एक दर्जन महिला सहित पुरुषों ने पेंसन स्वीकृति की प्रमाण पत्र लिए चक्कर लगाते नजर आये।उनलोगों ने कहा कि करीब दो वर्ष से पेंसन की राशि नहीं मिलने के वे लोग परेशान है।सभी पेंसन लाभार्थियों ने एकजुट होकर जिले के उच्चाधिकारी से उनके रुके हुए  पेंसन  दिलाने की मांग किया है ।इस दौरान रसलपुर धुरिया पंचायत के लहरी देवी,उसी पंचायत के  टिल्लहरही निवासी, छठिया देवी ने कहा उनलोगों को पूर्व में पेंसन मिली थी।बीते वर्ष से उनलोगों को पेंसन की राशि खाते पर नही भेजी गई है उन्होंने कहा वे रोज ब्लॉक का चक्कर लगाकर चले जाते है उसके समस्या को कोई निदान नहीं करते है। डीमाहा के धुरिया देवी तूसिया देवी ने कहा कि उनलोगों को पेंसन नहीं मिलने के कारण बीमारी की इलाज भी नहीं करवा पा रहे है।,शांति देवी ,पुरनी देवी और बड़की बरौना के पंछी देवी, शीतल मंडल ने बताया कि समय पर पेंसन  नहीं मिलने से उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है।इस दौरान कलासन निवासी  मजीत मंडल, गायत्री देवी उचित मंडल आदि ने स्वर में स्वर मिलाकर उनके पेंसन को शीघ्र भुगतान करने के लिए जिलाधिकारी से मांग किया है।
नये पेंसन स्वीकृति के आरटीपीएस काउंटर से लौट रहे है लाभार्थी


वृद्धा पेंसन योजना सहित अन्य पेंशन योजना आवेदन जमा करने के लिए ब्लॉक  परिसर के आरटीपीएस काउंटर   पर घंटो खड़े रहकर आवेदन लिए अभ्यर्थियो को बैरेंग वापस लौटना पर रहा है।उनलोगों का नये फार्म जमा नहीं ली जा रहीं ।कई लोगो ने बताया कि उनलोगो का  नये पेंसन वाला फार्म को जमा नहीं लिया गया।इस बाबत बीडीओ शिल्पी कुमारी बेन्ध्या ने बतायी है आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण अब नये लाभार्थियों से पेंसन वाला फार्म जमा लेना बंद है।