मौसम ने ली करवट मरीजों की लगी अस्पताल में भीड़


इमदाद आलम चौसा



चौसा प्रखंड क्षेत्र के  इलाके भर में बदलते   मौसम की वजह से लोग अस्पताल की ओर रुख कर रहे है। सोमवार की सुबह सर्दी,जुकाम एवं अन्य रोग से ग्रसित लोगो की  अच्छी खासी भीड़ देखी गयी  ठंड से निजात मिलने के बाद  मौसम में परिवर्तन के बाद तेज धूप से लोगो मे अनेक प्रकार की बीमारी होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद चौसा मैं रोगियों की भीड़ के बीच डाटा ऑपरेटर सुनील कुमार ने बताया कि ओपीडी में सोमवार को 187 रोगी का पंजीयन हुआ है । जो और दिनों से अधिक है अब इस तरह से मौसम में परिवर्तन के वज़ह से रोगियों की संख्या दिनों दिन अधिक ही होगी।अस्पताल में अकबरपुर जिला पूर्णिया की बबली कुमारी ने बताई की अचानक चौसा आने पर पेट में दर्द और उल्टी हुआ अस्पताल में दवाई ली हूँ पैना की परवीना खातून करुणा देवी चिरौरी रेणु कुमारी पुरैनी ने बताई की मौसम में बदलाव के कारण डायरिया उल्टी दस्त होना अब आम बात हो गई इस बावत डाक्टर राजेश यादव ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण अब लोगों को खाने पीने मैं सावधानी बरतनी होगी ताजा खाना फिल्टर पानी लेना चाहिए और आसपास गन्दगी नहीं हो इसकी साफ सफाई की करने की जरूरत है बाजार की खुली और बासी भोजन से परहेज की सख्त जरूरत है इसके सेवन से फूड पवाइजिंग के अधिक होते है।