इमदाद आलम, चौसा
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना क्षेत्र मैं शांति पूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह सक्रिय रूप अख्तियार कर लिया है । चौसा एवं फुलौतओपी थाना क्षेत्र में सीसीएस सहित 260 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है । चौसा थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि तीन लोगों पर सीसीए एवं 103 लोगों पर से 107 की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के खपड़िया निवासी संतलाल सिंह, मनोज भाटिया, नन्हकु सिंह पर सीसीए लगाया लगाया है । और चिन्हित कर 107 की कार्रवाई जारी है । उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव में सुरक्षा को लेकर जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधि की पर पुलिस नजर रख रही है।वही फुलौत ओपी अध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया कि फुलौत ओपी में अबतक करीब 150 लोगों के खिलाफ 107 की धारा करवाई की गई है । और आगे कि कारवाई जारी है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।