किराना दुकान में लगी आग दो लाख का सामान जलकर राख





इमदाद आलम, चौसा



प्रखंड क्षेत्र के घोषई में  एक दुकान में आग लगने से नगदी समेत करीब दो लाख रुपए का  समान जलकर राख हो गया ।अगलगी की घटना मंगलवार की अर्द्ध रात्री की बताई गई है।बताया गया कि चौसा थाना क्षेत्र के घोषई पंचायत के ढेबठा बासा वार्ड 5 निवासी निरंजन शर्मा  मंगलवार की रोज की तरह  रात्री में करीब 11बजे दुकान बंद कर घर आ गया था।अग्नि पीड़ित ने कहा कि करीब 2 बजे रात्रि में उनके मकान मालिक द्वारा सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है।जब तक वे अपने दुकान पहुँचते तब तक उनके दुकान में करीब दो  लाख  रुपए  का  समान जलकर राख हो गया था।अग्नि पीड़ित ने मिलाप करते हुए बताया कि  दुकान करने के लिए  उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कलासन से 50 हजार रुपया  लोन भी ले रखा था उन्होंने बताया कि होली त्यौहार को लेकर दुकान में अधिक सामान लाया गया था इस अगलगी की घटना उनके दुकान,काउन्टर, किराना सौदा,  फर्नीचर नगदी सहित उधारी रजिस्टर जलकर राख हो गया।उन्होंने इस घटना की क्षति पूर्ति के लिए चौसा सीओ को आवेदन दिये जाने के बाद बुधवार की सुबह अधिकारी ने स्थल पर आकर अगलगी घटना की जांच की ।इस दौरान सीओ आशुतोष कुमार राजस्व कर्मचारी जितेंद्र झा ,सरपंच दिनेश शर्मा,मुखिया सुनील यादव,सेवा निवृत्त डीएसपी ब्रजकिशोर पासवान,वार्ड सदस्य रघुनंदन शर्मा, समाजसेवी कुन्दन घोषईवाला,पूर्व पंचायत समिति अखिलेश शर्मा,पंच अरविंद शर्मा, बेचन शर्मा,रजनीश शर्मा, बुद्धदेव भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।