चौसा उपचुनाव का परिणाम घोषित





उपचुनाव में दिनेश शर्मा घोषई पंचायत के सरपंच बने व सविता बनी अरजपुर पश्चमी के निर्विरोध पंच
-निर्वाचित सरपंच व पंच को पद व गोपनीयता की दिलाई शपथ
-1470 मत प्राप्त कर दिनेश बने घोषाई ग्राम पंचायत के सरपंच
-1165 मत प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर पहुँचे उपेंद्र और जवाहर 517 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर
-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने सौपे प्रमाण पत्र
बिहारी न्यूज़ चौसा इमदाद अलाम
जिले के चौसा के पंचायत उप चुनाव में प्रखण्ड क्षेत्र के घोषई ग्राम पंचायत के  सरपंच पद के  मतगणना की परिणाम  मंगलवार को  घोषित की गई। ब्लॉक परिसर में आयोजित  मतगणना के परिणाम के बाद  ग्राम पंचायत घोषई के सरपंच पद के  लिए दिनेश शर्मा निर्वाचित  घोषित हुए  जिसे कुल 1470 मत प्राप्त हुये । वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उपेंद्र यादव को 305 मतों से पराजित किया।जिससे1165  मत लेकर दूसरे स्थान जबकि जवाहर मंडल को 517 मत मिले और तीसरे स्थान पर रहे । जबकि  सरपंच उपचुनाव  मैं कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे। नव निर्वाचित सरपंच दिनेश शर्मा और अरजपुर पश्चमी पंचायत के वार्ड नम्बर पांच के पंच पद पर सविता झा निर्विरोध हुए जिसे सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने दोनो को  प्रमाण पत्र देकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जबकि नव निर्वाचित सरपंच की घोषणा होते ही लोगो मे काफी उत्साह दिख रहा था। लोगो ने निर्वाचित सरपंच को अबीर-गुलाल व माला पहनाकर लोगो ने स्वागत करते हुये अपने समर्थकों के साथ दुर्गा मंदिर  मैं अपना माथा टेका और समर्थक कौन है  जमकर अबीर गुलाल  लगाकर  जीत का जश्न मनाया और मिठाईयां भी बाटा गया। ब्लॉक परिसर में नवनिर्वाचित को  प्रमाण पत्र देने के दौरान मौके पर सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार,बीडीओ शिल्पी कुमारी वैन्ध्या,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी उद्यानंद अभिलाषी, दरोगा आलोक कुमार अमल, सहायक कर्मी नासिर आलम,
अरविंद कुमार,हलधर कुमार आदि मौजूद थे।