इमदाद अलाम, चौसा
चौसा में सोमवार देर रात को पुलिस ने 58 बोतल विदेशी शराब व वियर केन के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।दोनों गिरफ्तार कारोबारी थाना क्षेत्र के लौआलगान के रहने वाला बताया है। चौसा थाना परिसर में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरली चौक के रास्ते शराब कारोबारी अरजपुर जाने वाले हैं। उसी सूचना पर पुलिस ने मुरली चौक के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई । इस दौरान मुन्ना होटल के समीप दो युवक गाड़ी टीवीएस अपाचे बाइक सवार बीआर 43 एम 1576 पुलिस को देखते ही भागने लगा। तभी पुलिस बलों ने शक के आधार पर खदेड़ कर बाइक समेत दोनो युवक को पकड़ लिया।तलासी लेने पर दोनों युवक के पास पुलिस ने एक बेग में 375 एमएल के 40 बोतल विदेशी शराब व 18 केन वियर का बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने बाईक समेत दोनो युवक को अपने हिरासत में लेकर थाना लाया गया। गिरफ्तार युवक से पुलिस के पूछताछ के दौरान दोनों युवक लौअलगान निवासी अनुजय कुमार सिंह और कमल कुमार भगत बताया गया है।पुलिस ने कहा कि वे दोनों देशी तथा विदेशी शराब के कारोबार में काफी लंबे समय से सक्रिय थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनो कारोबारी लौआलगान से शराब का खेप लेकर चौसा मुख्य बाजार के रास्ते अरजपुर की तरफ होम- डिलीवरी करने जा रहा था। पुलिस के गिरफ्त दोनो कारोबारी से शराब के कारोबार के संदर्भ में घंटो देर पूछताछ की गई इस दौरान कारोबारी के निशानदेही पर अन्य कारोबारी का ठिकाना का पता पुलिस को चल गया है।थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि
होम डिलीवरी करने वाले कारोबारी हमेशा तेज रफ्तार वाली बाइक का इस्तेमाल करते है और गिरफ्तार कारोबारी के पूछताछ के दौरान बताया गया कि पुलिस को आंख में धूल झोंककर वे हमेशा इस इलाके में देशी तथा विदेशी शराब का कारोबार में शराबबंदी के समय से ही जुटे थे।