लूट पाट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


इमदाद आलम,चौसा


थाना क्षेत्र के भटगामा फोर लाइन खलीफा टोला के समीप बीते एक माह पूर्व एक फेलाइन्स कंपनी के कर्मी से लूटपाट के मामले में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।बताया जाता है कि भागलपुर जिले के कदवा निवासी विनोद शर्मा बीते बुधवार को चौसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी बिते 7 फरवरी को नौगछिया जाने के क्रम भटगामा खलीफा टोला फोर लाइन के समीप  से अपराध कर्मी  ने एक बाइक चालक को रोककर लूटपाट करने के दौरान अपराध कर्मी पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने के दौरान अपराध कर्मी अपना  एक बिना नंबर प्लेट की टीवीएस स्टार गाड़ी एवं लूटी गई 9622 रुपया छोड़कर भाग गए थे पुलिस ने बाइक एवं लूटी गई रुपैया को बरामद कर कर  अपराध कर्मी बाइक के आधार पर शिनाख्त कर अपराध गर्मी के ऊपर मामला दर्ज  कराया गया था ।उनके बाद बाइक की शिनाख्त करते हुए विनोद शर्मा पिता सकलदेव शर्मा. बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मी विनोद शर्मा को शनिवार को जेल भेज दिया गया।स