इमदाद आलम,चौसा
चौसा में शुक्रवार को देर शाम में सड़क जाम लगने से ग्रामीण एवं राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हुई। चौसा-उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग में शुक्रवार को चौसा ब्लॉक गेट से मुरली चौक तक सड़क जाम लगने से इस मार्ग में छोटी वाहन चलना तो दूर लोगो को पैदल चलने में भी काफी परेशानी करना पड़ा।हालांकि एक घंटे के बाद काफी मशक्कत से जाम स्वतः टूट गई।सिंगल सड़क रहने के कारण इस मार्ग में भले ही विजय घाट पर बाबा विशु राउत सेतु के रास्ते नवगछिया दूरी यहाँ से कम हो गयी है।मगर इस मार्ग में अगर भटगामा जीरो माइल से चौसा,पुरैनी, उदाकिशुनगंज तक वही पुरानी सिंगल सड़क से ही लोग आवाजाही कर रहे है।इस मार्ग में सफर कर रहे कई राहगीरों ने बताया कि सीधा रास्ते होकर वे लोग,कटिहार नवगछिया, भागलपुर की ओर से महत्वपूर्ण कार्य के लिये आवाजाही करने निकले थे।लेकिन चौसा में सड़क जाम में वे लोग घंटो देर फस जाने के कारण उनलोगों की कई महत्वपूर्ण कार्य समय अधिक लग जाने के कारण पूरा नही हो सका।