फेसबुक पर युवक ने गैर लाइसेंसी हथियार के साथ किया फोटो पोस्ट पड़ा महंगा ,अब जाना पड़ेगा जेल


 इमदाद आलम,चौसा


गैर लाइसेंसी हथियार के साथ फेशबुक पर फोटो पोस्ट करना युवक को पड़ सकता है महंगा। फेसबुक पर गैर लाइसेंसी हथियार के साथ पोस्ट किया गया फोटो का स्क्रीन शाॅट सोशल मीडिया पर वायरल होने और प्रिंट मीडिया में उजागर होने के बाद उदाकिशुनगंज डीएसपी सीपी यादव ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए फुलौत ओपी अध्यक्ष धनेश्वर मंडल को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है। फुलौत ओपी अध्यक्ष धनेश्वर मंडल युवक की गिरफ्तारी को लगातार छापामारी कर रहे हैं पर चालाक युवक हाथ नहीं आ रहा है पुलिसिया कार्रवाई को देख युवक कई दिनों से फरार बताया जा रहा है। डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि प्रशासन सोशल मीडिया पर करी नजर रख रही है आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे मनचले युवकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन भयमुक्त निष्पक्ष चुनाव कराने को कटिबद्ध है।क्या है पूरा मामला
आचार संहिता लागू होने के बाद सोशल मीडिया पर 11 मार्च को ही फेसबुक पर चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी के फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी संतोष सिंह का पुत्र आशीष कुमार अपने दरवाजे पर हाथों में अवैध हथियार लहराते हुए फोटो खींच फेसबुक पर अपलोड किया था। फेसबुक पर गैर लाइसेंसी हथियार के साथ पोस्ट किया गया फोटो का स्क्रीन शाॅट सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों ने वायरल किया।