इमदाद आलम,चौसा
चौसा-भटगामा मुख्य मार्ग पर लौवा लगान के समीप सोमवार को देर रात एक मोबाइल सेल्समैन कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के भय दिखाकर नगदी समेत मोबाइल लूटा की
पीड़ित सेल्समैन कर्मी शंकरपुर प्रखंड के मधेली गांव निवासी मोहम्मद एजाज आलम ने चौसा थाना को लिखित आवेदन देकर कहा है कि प्रत्येक दिनों के तरह चौसा बाजार से दुकानदारों से बकाया राशि वसूल कर अपने चचेरे भाई मोहम्मद आफताब आलम के साथ बाइक पर सवार होकर नवगछिया अपने दुकान जा रहे थे। इसी दौरान लौआ लगान के समीप एक बिना नंबर वाले अपाची बाइक पर सवार 3 लोगों ने हथियार के भय दिखाकर गाड़ी को रोक लिया और पास में नकदी 12 हजार रुपैया एक सैमसंग गैलेक्सी जे सेवन मैक्स ड्राइवरी लाइसेंस ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम समेत कई महत्वपूर्ण कागजात लूट कर चलते बने। इस बाबत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मामले की छानबीन कर घटना की तहकीकात पुलिस कर रही है